ब्रिटिश सरकार ने गृहमंत्री पटेल के खिलाफ नौकरशाह को परेशान करने के मामले का निपटारा किया | British government settles bureaucrat's harassment case against Home Minister Patel

ब्रिटिश सरकार ने गृहमंत्री पटेल के खिलाफ नौकरशाह को परेशान करने के मामले का निपटारा किया

ब्रिटिश सरकार ने गृहमंत्री पटेल के खिलाफ नौकरशाह को परेशान करने के मामले का निपटारा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 4, 2021/7:48 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, चार मार्च (भाषा) गृह मंत्री प्रीति पटेल के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों की पृष्ठभूमि में इस्तीफा देने के बाद नौकरी छोड़ने को मजबूर करने का दावा करने वाले ब्रिटेन के गृह विभाग के पूर्व शीर्ष नौकरशाह ने सरकार के साथ इस मामले में समझौता कर लिया है। गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

सर फिलिप रतनाम ने विभाग के स्थाई सचिव के पद से पिछले साल इस्तीफा दिया था। ‘नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने’ के मामले में एफडीए नौकरशाह संघ उनका समर्थन कर रहा था और रोजगार अधिकरण इस मामले पर साल के अंत में सुनवाई करने वाला था।

पटेल ने विभाग में रतनाम को उत्पीड़ित करने संबंधी आरोपों को उसी दौरान खारिज किया था। सूचनाओं के अनुसार, मामले के निस्तारण में पूर्व नौकरशाह को आर्थिक लाभ भी हुआ है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है।

ब्रिटेन सरकार ने एक बयान में कहा है कि उसे ‘सर फिलिप के इस्तीफे से जुड़ी परिस्थितियों पर खेद है।’’

गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार और सर फिलिप के प्रतिनिधी संयुक्त रूप से इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह दोनों पक्षों के हित में है कि रोजगार अधिकरण जाने से बेहतर है इसपर सुलह कर ली जाए।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार इस मामले में जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करती है और सरकार का उसका बचाव करना सही था।’’

एफडीए (फर्स्ट डिविजन एसोसिएशन) द्वारा जारी बयान के अनुसार, रतनाम ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने मेरे द्वारा उनके खिलाफ किए गए दावों का निपटारा कर दिया है। इन पर सितंबर महीने में रोजगार अधिकरण में सुनवाई होनी थी।’’

रतनाम ने कहा, ‘‘इस सुलह से मेरा अपना मामला सुलझ गया है। एफडीए अलग सुनवाई में उठाए गए बड़े मुद्दों पर आगे बढ़ेगी। मैं अपने करियर के नए स्टेज को लेकर उत्साहित हूं।’’

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)