सीसीआई ने कुछ सीमेंट कंपनियों के कार्यालयों में छापे मारे | CCI raids offices of some cement companies

सीसीआई ने कुछ सीमेंट कंपनियों के कार्यालयों में छापे मारे

सीसीआई ने कुछ सीमेंट कंपनियों के कार्यालयों में छापे मारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 10, 2020/1:10 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा)भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कुछ सीमेंट कंपनियों के कार्यालयों पर छापे मारे, जिसमें लाफार्जहोलसेम शामिल है।

लाफार्जहोलसेम दो शीर्ष सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट की संचालक है। उसने इन छापों की पुष्टि की है।

लाफार्जहोलसेम के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लाफार्जहोलसेम पुष्टि करती है कि मुंबई स्थित एसीसी और अंबुजा सीमेंट के कार्यालयों में कल नौ दिसंबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण के अधिकारी आए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाफार्जहोलसेम/एसीसी और अंबुजा सीमेंट अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इस पर आगे और टिप्पणी नहीं की जा सकती, क्योंकि मामला अभी जारी है।’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीआई ने प्रमुख सीमेंट निर्माता और आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट और श्रीसीमेंट के ठिकानों पर भी छापे मारे।

खबर लिखे जाने तक आदित्य बिड़ला समूह और श्रीसीमेंट से टिप्पणी नहीं मिल सकी थी, हालांकि उन्हें इस संदर्भ में ईमेल भेजे गए हैं।

इससे पहले दिन में एसीसी और अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजार को अलग-अलग जानकारी में बताया था, ‘‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ एक जांच शुरू की है, जो कथित रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार के बारे में है।’’

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers