कैम्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 666 करोड़ रुपये जुटाए | Cams raises Rs 666 crore from anchor investors ahead of IPO

कैम्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 666 करोड़ रुपये जुटाए

कैम्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 666 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 19, 2020/2:12 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) वारबर्ग पिंकस समर्थित सीएएमएस (कैम्स) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 666 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा ली है।

कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुलने वाला है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने 35 एंकर निवेशकों को 1,230 रुपये प्रति शेयर की दर से 54,19,230 शेयर आवंटित करने की योजना को अंतिम रूप दिया है। इस शेयर मूल्य पर कंपनी ने 666.56 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।

इन 35 एंकर निवेशकों में से 17 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, 30 योजनाओं के माध्यम से 13 म्यूचुअल फंड, तीन बीमा कंपनियां और दो वैकल्पिक निवेश फंड शामिल हैं।

एंकर निवेशकों में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, एचएसबीसी, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कैससे डे डिपो एट प्लेसमेंट फर्स्ट स्टेट इन्वेस्टमेंट, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, गोल्डमैन सैश, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड आदि शामिल रहे।

भाषा सुमन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers