केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी | Centre approves Rs 1,210 crore highway projects in Uttarakhand

केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 8, 2021/3:13 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

इन परियोजनाओं के जरिये 231.04 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण होगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 231.04 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण के लिये 1210.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’’

इसमें लोक निर्माण विभाग के तहत राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-309बी को ईपीसी (इंजीनियरंग, कंस्ट्रक्शन और प्रोक्यूरमेंट) आधार पर सुदृढ़ करना और 900.30 मीटर लंबी रूद्रप्रयाग सुरंग का निर्माण शामिल है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers