केकेआर के खिलाफ जीत का श्रेय चाहर ने रोहित की कप्तानी को दिया | Chahar credits Rohit's captaincy for victory against KKR

केकेआर के खिलाफ जीत का श्रेय चाहर ने रोहित की कप्तानी को दिया

केकेआर के खिलाफ जीत का श्रेय चाहर ने रोहित की कप्तानी को दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : April 14, 2021/6:12 am IST

चेन्नई, 14 अप्रैल (भाषा) लेग स्पिनर राहुल चाहर ने कहा कि उनका मानना था कि सिर्फ स्पिनर ही मैच का रुख बदल सकते हैं लेकिन यह कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा था जिसके कारण वह मंगलवार को यहां फिरकी का जादू चलाते हुए मुंबई इंडियन्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 10 रन की जीत दिलाने में सफल रहे।

मुंबई के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 72 रन की साझेदारी की जिसके बाद टीम को अंतिम 10 ओवर में सिर्फ 72 रन की जरूरत थी लेकिन 21 साल के चाहर ने 27 रन पर चार विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया।

चाहर ने मैच के बाद आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा, ‘ आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करो… तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, कभी कभी मैं भी नहीं समझ पाता (नेट पर तुम्हारे वैरिएशन)। वे (नाइट राइडर्स के बल्लेबाज) भी ऐसा ही महसूस करेंगे। बस अपना ध्यान केंद्रित रखो, अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करो और स्पिन करने का प्रयास करो’’।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि इस तरह के मैच में अगर कोई मैच का रुख बदल सकता था तो वे स्पिनर थे। मुझे हमेशा से आत्मविश्वास था। ’’

भारत के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले चाहर ने कहा कि उन्होंने अधिक दबाव महसूस नहीं किया क्योंकि उन्हें नेट्स पर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की आदत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट्स पर भारत के शीर्ष खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का आदी हूं और जब आप ऐसा करते हो तो इस तरह के मैच में आप पर कम दबाव होता है। इसलिए मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था।’’

चाहर ने कहा, ‘‘यह मुंबई इंडियन्स में मेरा चौथा साल है, मैं पोलार्ड, हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करता हूं जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर में शुमार किया जाता है। इसलिए मैं अधिक दबाव महसूस नहीं करता।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers