छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान शहीद | Chhattisgarh: Jawan martyred in encounter with Naxals

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान शहीद

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान शहीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 3, 2021/10:18 am IST

रायपुर, तीन अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है। इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है तथा क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

भाषा संजीव शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers