मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को बजट पेश करेंगे | Chief Minister Gehlot to present budget on Wednesday

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को बजट पेश करेंगे

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को बजट पेश करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 23, 2021/12:52 pm IST

जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश होगा। यह ‘पेपरलैस’ बजट होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास वित्त विभाग भी है, यह बजट पेश करेंगे।

वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘ वित्तवर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट पेपरलैस होगा। विधायकों को बजट भाषण व अन्य दस्तावेजों की मुद्रित प्रति के बजाय ‘साफ्ट कॉपी’ उनके टैबलेट में उपलब्ध करवाई जाएगी।’’

मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा व निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित थे।

गहलोत ने कुछ दिन पहले विभिन्न भागीदारों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में कहा था कि राज्य सरकार अपने आगामी बजट में किसानों सहित समाज के सभी वर्गों की खुशहाली और कल्याण का ध्यान रखेगी।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)