चीन ने उत्तराखंड बाढ़ आपदा में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी | China expresses condolences to families of those who lost their lives in Uttarakhand flood disaster

चीन ने उत्तराखंड बाढ़ आपदा में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी

चीन ने उत्तराखंड बाढ़ आपदा में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : February 8, 2021/4:13 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, आठ फरवरी (भाषा) चीन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों और घायलों के प्रति सोमवार को संवेदना जतायी।

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदादेवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया था जिससे हिमस्खलन हुआ और अलकनंदा नदी में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में जलविद्युत केंद्र बह गए, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक व्यक्ति लापता हैं जिनकी मौत होने की आशंका है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमने गौर किया है कि उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी। हम पीड़ितों और शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लापता लोगों को जल्द बचा लिया जाएगा।’’

गंगा की सहायक नदियों धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा नदियों में अचानक आई बाढ़ से ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में व्यापक तबाही हुई है।

भाषा अमित उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)