चीन जानता है कि प्रधानमंत्री ‘डरे' हुए हैं, कांग्रेस की सरकार चीन से बेझिझक निपटती थी : राहुल गांधी | China knows that the Prime Minister is 'scared' Congress government used to deal with China freely: Rahul Gandhi

चीन जानता है कि प्रधानमंत्री ‘डरे’ हुए हैं, कांग्रेस की सरकार चीन से बेझिझक निपटती थी : राहुल गांधी

चीन जानता है कि प्रधानमंत्री ‘डरे' हुए हैं, कांग्रेस की सरकार चीन से बेझिझक निपटती थी : राहुल गांधी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 27, 2021/10:40 am IST

तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 27 फरवरी (भाषा) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन-भारत सीमा तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि वह अपने पड़ोसी देश से ‘डरे हुए हैं।’

उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से पहले चीन ने ‘‘डोकलाम में इस विचार को आजमाया (2017 में) था।’’

पूर्वी लद्दाख में सैनिकों, हथियारों एव अन्य सैन्य साजो-सामान की पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारे से वापसी के साथ पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से चीन ने हमारे देश के कुछ सामरिक इलाकों पर कब्जा किया है। इस विचार को पहले उन्होंने डोकलाम में आजमाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे देखना चाहते थे कि भारत क्या प्रतिक्रिया देता है और उन्होंने देखा कि भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। और फिर उन्होंने इस विचार को लद्दाख में आजमाया और मेरा मानना है कि उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में भी ऐसा किया होगा।’’
Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी तीन दिवसीय यात्रा में कांग्रेस नेता ने यहां वकीलों से बातचीत की और केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार पर ‘‘हम दो, हमारे दो’’ नारे के साथ कटाक्ष किया।

सीमा पर गतिरोध के बारे में गांधी ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया थी कि ‘‘भारत में कोई नहीं घुसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे चीन को यह संकेत गया कि भारत के प्रधानमंत्री उनसे डरे हुए हैं। चीन को उन्होंने यही संदेश दिया कि वह उनसे डरे हुए हैं और चीनी यह बात समझ गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और तभी से चीन ने इसी सिद्धांत पर बातचीत की है।
Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

गांधी ने आरोप लगाए, ‘‘वे जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री उनका विरोध नहीं कर पाएंगे। मेरे शब्दों को लिख लीजिए, देपसांग में हमारी जमीन अब इस सरकार के कार्यकाल में वापस नहीं लौट सकती है।’’

उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘प्रधानमंत्री जमीन वापस नहीं ले पाएंगे। वह बहाना करेंगे कि हर चीज का समाधान हो गया है लेकिन भारत उस क्षेत्र को खोने जा रहा है।’’

उन्होंने आरोप लगाए कि चीन को इस तरह का संदेश देना ‘‘भविष्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि चीन केवल लद्दाख तक ही नहीं मानने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ‘‘चीन से बेझिझक निपटती थी।’’

गांधी ने कहा, ‘‘2013 में जब चीन भारत में घुसा तो हमने कार्रवाई की जिससे वे समझौता करने के लिए बाध्य हुए…हम आगे बढ़े और अन्य इलाकों पर भी कब्जा किया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब वे समझ गए हैं कि प्रधानमंत्री में साहस नहीं है…चीन समझ गया है कि प्रधानमंत्री समझौता करने जा रहे हैं।’’