बोस की 125वीं जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में समिति का गठन | Committee constituted under the chairmanship of PM Modi on programmes on 125th birth anniversary of Bose

बोस की 125वीं जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में समिति का गठन

बोस की 125वीं जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में समिति का गठन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 9, 2021/9:46 am IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वी जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति 23 जनवरी 2020 से शुरू हो रहे साल भर चलने वाले कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों पर फैसले लेगी।

इस समिति में प्रख्यात नागरिकों, इतिहासकारों, लेखकों, विशेषज्ञों, सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों के साथ साथ आजाद-हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े स्थानों के साथ विदेश में कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करेगी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers