ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद 20 फरवरी को | Congress closes countrywide on February 20 to protest against increased fuel prices

ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद 20 फरवरी को

ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद 20 फरवरी को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 19, 2021/8:18 am IST

भोपाल, 19 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि के विरोध में शनिवार को आधे दिन के प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है और जनता से इसमें शामिल होने की अपील की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आज जनता परेशान है। सरकार जनता को राहत देने की बजाय कर वसूल करने में लगी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने 20 फ़रवरी को राज्य बंद का आह्वान किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें।’’

वहीं, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि यह बंद 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस बंद से दूध, अखबार, दवा दुकानें और अस्पतालों को मुक्त रखा गया है।

शेखर ने बताया कि हम शनिवार को रैली निकालेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वे शनिवार को दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रख कर इसे सफल बनाने में कांग्रेस को समर्थन और सहयोग दें।

इसी बीच, मध्य प्रदेश के अनूपपुर स्थित प्रकाश पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा में सामान्य पेट्रोल 100.31 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है और अनूपपुर में 100.26 रूपये प्रति लीटर सामान्य पेट्रोल के दाम पहुंच गये हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने बताया कि भोपाल में ‘पावर पेट्रोल’ की कीमत अब 101.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सामान्य पेट्रोल 98.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

भाषा रावत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)