ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस ने किया बहिर्गमन | Congress exits Madhya Pradesh Assembly over increased fuel prices

ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस ने किया बहिर्गमन

ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस ने किया बहिर्गमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : February 24, 2021/11:52 am IST

भोपाल, 24 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ईंधन की बेहताशा बढ़ी हुई कीमत एवं महंगाई के खिलाफ सदन से बहिर्गमन किया।

प्रश्नकाल के तुरंत बाद कांग्रेस के कुछ विधायक अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गये और आरोप लगाने लगे कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतें बेहताशा बढ़ गई हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को ईंधन की कीमतों में वैट को कम कर लोगों को राहत देनी चाहिए।

बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ पार्टी सदन से बहिर्गमन करती है और तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक ईंधन के दाम राज्य सरकार कम नहीं कर देती।

इस पर कांग्रेस के सभी सदस्य नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गये। इसके बाद उन्होंने विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कुछ समय के लिए धरना भी दिया।

कुछ कांग्रेस विधायक महंगाई एवं ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखी काली जैकेट भी सदन में पहने हुए थे।

भाषा रावत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)