सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी दौरान पूर्वोत्तर में 110 करोड़ का सामान किया जब्त | Customs officials seize 110 crore items in Northeast during Covid-19 epidemic

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी दौरान पूर्वोत्तर में 110 करोड़ का सामान किया जब्त

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी दौरान पूर्वोत्तर में 110 करोड़ का सामान किया जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 16, 2020/11:10 am IST

गुवाहाटी, 16 सितम्बर (भाषा) कोविड-19 महामारी के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने पूर्वोत्तर में अपने 710 अभियानों के दौरान 110 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है।

फिक्की द्वारा ‘कॉम्बैटिंग काउन्टर्फिटिंग एंड समगलिंग ड्यूरिंग कोविड-19 एंड बियोंड’ पर आयोजित एक वेबिनार में सीमा शुल्क आयुक्त (पूर्वोत्तर) जी. एम. कामेई ने कहा कि उनके अधिकारी दूसरे विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के दौरान, हमने 710 अभियानों में 110 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है।’’

कमई ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), असम राइफल्स और विभिन्न राज्य पुलिस के साथ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं।

असम के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग के सचिव देबज्योति दत्ता ने कहा, ‘‘ तस्करी और जालसाजी की गतिविधियों में लिप्त अपराधी, अपराध और आर्थिक अस्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं और उपभोक्ता इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।’’

भाषा

निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers