बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने और पूर्वी तट से टकराने की आशंका | Cyclone likely to form in Bay of Bengal and hit east coast

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने और पूर्वी तट से टकराने की आशंका

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने और पूर्वी तट से टकराने की आशंका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 19, 2021/9:31 am IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के बनने और 27 मई को उसके पूर्वी तट से टकराने की आशंका है।

मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि 23 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात परिसंचरण बनने का अनुमान है।

राजीवन ने कहा, ”इसके चक्रवात में तब्दील होने और पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के तट से टकराने का आशंका है।”

उन्होंने कहा कि यह ‘ताउते’ चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा, जो बेहद विकराल चक्रवातीय तूफान का रूप ले चुका था।

मॉनसून से पहले के महीनों अप्रैल-मई में पूर्वी और पश्चिमी तट पर अकसर चक्रवात बनते देखे जाते हैं। मई 2020 में पूर्वी तट पर विकराल चक्रवातीय तूफान ‘अम्फन’ और पश्चिम तट पर प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘निसर्ग’ ने दस्तक दी थी।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers