कोविड और पारिवारिक मामलों के कारण डिविलियर्स बिग बैश लीग से हटे | De Villiers withdraws from Big Bash League due to covid and family matters

कोविड और पारिवारिक मामलों के कारण डिविलियर्स बिग बैश लीग से हटे

कोविड और पारिवारिक मामलों के कारण डिविलियर्स बिग बैश लीग से हटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 27, 2020/12:32 pm IST

दुबई, 27 अक्टूबर (भाषा) एबी डिविलियर्स ने कोविड-19 महामारी और अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण इस साल बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन वह भविष्य में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलने के लिये तैयार हैं।

दक्षिण अफ्रीका यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अभी यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है।

डिविलियर्स ने बयान में कहा, ‘‘जल्द ही मेरे बच्चे का जन्म होने वाला है। युवा परिवार और कोविड-19 के कारण यात्रा और परिस्थितियों को लेकर बनी अनिश्चितता को देखते हुए मैंने (बिग बैश लीग के) इस सत्र में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हीट के साथ पिछला सत्र अच्छा रहा था और मैं भविष्य में क्लब की तरफ से खेलने के लिये तैयार हूं। टीम वैसा परिणाम हासिल नहीं कर पायी थी जैसी हमें उम्मीद थी और मुझे लगता है कि अभी कुछ अधूरा काम पूरा करना बाकी है। ’’

बिग बैश लीग तीन दिसंबर से शुरू होगा।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)