टीम के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा, किसी एक पर निर्भर नहीं: धवन | Delhi Capitals perform well as team, not dependent on one: Dhawan

टीम के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा, किसी एक पर निर्भर नहीं: धवन

टीम के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा, किसी एक पर निर्भर नहीं: धवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 1, 2021/1:09 pm IST

अहमदाबाद, एक मई (भाषा) अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक की सफलता का लुत्फ उठा रही है क्योंकि वे एकजुट होकर सही तालमेल के साथ खेल रहे है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।

विकेटकीपर ऋषभ पंत की अगुवाई में इस टीम ने अपने सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और वे तालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

धवन ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इस सत्र में हम टीम के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हम सात में से पांच मैच जीतने में सफल रहे, ऐसे में हम इस समय अच्छी स्थिति में है।’’

शानदार लय में चल रहे इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ अच्छी बात यह है कि पूरी टीम बेहतर कर रही है, और हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। हमेशा कोई ऐसा सामने आया है जिसने हमें मैच जीतने की जिम्मेदारी ली है। ’’

धवन ने कहा, ‘‘ हमारी टीम मजबूत है और मुझे खुशी है कि हम इस समय अच्छी स्थिति में है।’’

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में पृथ्वी साव ने 41 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

साव ने मैच के पहले ओवर में जब छह चौके लगाये तब धवन उनके साथ क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले मैच में पृथ्वी को एक ओवर में छह चौके लगाते देखना शानदार था। हमने उस ओवर से 25 रन बनाये थे और मैच वहीं से हमारी पकड़ में हो गया था। उसने मेरे लिये भी खेल को आसान बना दिया क्योंकि मुझे कोई जोखिम उठाने की जरूरत नहीं पड़ी। उनकी लगभग 80 रन की यह पारी कई शतकों के बराबर है क्योंकि जिस तरह उसने रन बनायेवह अपने आप में बिल्कुल अलग स्तर का था। ’’

रविवार को टीम का सामना पंजाब किंग्स से है और धवन उन्हें कमतर अंकने की गलती नहीं करना चाहते है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब किंग्स एक अच्छी टीम है। हम आईपीएल में किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैदान पर कदम रखते समय हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अपनी योजनाओं को ठीक से लागू करें।’’

धवन ने कहा, ‘‘ वे इस समय अच्छा खेल रहे हैं और हम उसका सम्मान करते हैं। हम हालांकि उन्हें हराकर अपने अभियान में एक और मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers