दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए दिशा-निर्देशों की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई | Delhi govt extends guidelines for returnees from UK till January 31

दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए दिशा-निर्देशों की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई

दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए दिशा-निर्देशों की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 14, 2021/6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर, ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने आदेश में कहा था कि ब्रिटेन से लौटे उन लोगों को भी सात दिन के संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चलने के बाद यह फैसला लिया गया था।

मुख्य सचिव तथा डीडीएमए की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय देव की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि आठ जनवरी के आदेश की अवधि को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)