दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन | Delhi to store remaining doses of covid-19 anti-vaccine less than a day: Bulletin

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : July 20, 2021/7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीकों का जो भंडार बचा है वह एक दिन से भी कम चलेगा । यह जानकारी मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दी गई।

सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस रोधी टीकों की 2,63,170 खुराक शेष बची थी जिसमें से 1,95,290 खुराक कोविशील्ड की और 67,880 खुराक कोवैक्सीन की थीं। इसमें कहा गया है कि हालांकि, कोवैक्सीन की खुराक के भंडार में से केवल 20 प्रतिशत का उपयोग किया जाना है क्योंकि इसका भंडार सीमित है और इसकी आपूर्ति अनियमित है।

सोमवार को केवल 25,986 खुराक दी गईं, जिनमें से 16,704 पहली खुराक और 9,282 दूसरी खुराक थीं।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 93,83,468 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 22,25,292 दूसरी खुराक शामिल हैं। दिल्ली की वर्तमान टीकाकरण क्षमता प्रतिदिन 47,605 खुराक देने की है।

भाषा अमित रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)