काले व्यक्ति को पीटने के आरोप में उप शेरिफ बर्खास्त | Deputy sheriff sacked for allegedly beating black man

काले व्यक्ति को पीटने के आरोप में उप शेरिफ बर्खास्त

काले व्यक्ति को पीटने के आरोप में उप शेरिफ बर्खास्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 14, 2020/5:03 am IST

क्लेटन( अमेरिका), 14 सितंबर (भाषा) अमेरिका के जॉर्जिया के उप शेरिफ को रेड लाइट पर काले व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।

क्लेटन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बयान में बताया कि उप शेरिफ को ”अत्यधिक बल” के इस्तेमाल के लिए बर्खास्त किया गया है।

बयान में अधिकारी की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन कहा गया है कि जिला अटॉर्नी कार्यालय ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है।

रोडरिक वॉकर (26) के अटॉर्नी शॉन विलियम्स ने रविवार को बताया कि वॉकर अपनी प्रेमिका, पांच वर्षीय बच्चे और सौतेले बेटे के साथ गाड़ी में जा रहा था। शुक्रवार को उप शेरिफों ने कथित रूप से पीछे की लाइट टूटने होने की वजह से उसे रोका। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा पीटा गया।

विलियम्स ने दावा किया कि वॉकर गाड़ी नहीं चला रहा था, बावजूद उसे कार से उतरने को कहा गया।

एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें दिख रहा है कि दो उप शेरिफ वॉकर के ऊपर चढ़ गए हैं जिनमें से एक उसे घूंसे मार रहा है।

जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसे पुलिस के काम में रुकावट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक अदालत ने वॉकर को जमानत देने से मना कर दिया है, क्योंकि उसके खिलाफ पहले से ही कोई वारंट जारी है।

एपी

नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers