बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ से बचने को ऑनलाइन समय लेने की सलाह | Devotees visiting Banke Bihari Temple advised to take time online to avoid overcrowding

बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ से बचने को ऑनलाइन समय लेने की सलाह

बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ से बचने को ऑनलाइन समय लेने की सलाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 28, 2020/7:53 pm IST

मथुरा (उप्र), 28 दिसम्बर (भाषा) मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के अभिलाषी श्रद्धालुओं को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के ऐहतियाती उपाय के तौर पर ऑनलाइन समय लेने की सलाह दी गई है। यह जानकारी मंदिर के एक पदाधिकारी ने सोमवार को दी।

मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग 25 अक्टूबर से अनिवार्य की गई थी लेकिन कुछ श्रद्धालु अभी भी इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाये श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

भाषा अमित शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers