नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल | Digital medium a better tool for contacting new generation: Kajal Aggarwal

नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल

नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 5, 2021/2:09 pm IST

मुंबई, पांच फरवरी(भाषा) अभिनेत्री काजल अग्रवाल वेब सीरीज ‘लाइव टेलीकास्ट’ के साथ ओटीटी मंच पर अपने पदार्पण को लेकर बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि उनका मानना है कि डिजिटल माध्यम युवा पीढ़ी से संपर्क का एक बेहतर जरिया है।

हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री डिज्नी + हॉटस्टार की इस सीरीज में नजर आएंगी। यह सीरीज एक टीवी क्रू (कर्मचारियों) की कहानी पर आधारित है जो एक भुतहा घर में एक रियलिटी शो फिल्माने जाती है।

‘लाइव टेलीकास्ट’ की कहानी वेंकट प्रभु ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है।

अग्रवाल ने कहा कि अब यह काफी स्वाभाविक सा हो गया है कि अभिनेता प्रगति के लिए विभिन्न मंचों का रुख कर रहे हैं और वह भी किसी ऐसे ही शो का इंतजार कर रही थीं।

उन्होंने कहा,”डिजिटल दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है नई पीढ़ी से जुड़ना। मैं भी कुछ समय के लिए वेब सीरीज करना चाहती हूं और ‘लाइव टेलीकास्ट’ मेरे लिए बेहतरीन चुनाव था।”

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)