संभागीय आयुक्त ने जम्मू-अखनूर सड़क परियोजना पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण | Divisional Commissioner inspects ongoing works on Jammu-Akhnoor road project

संभागीय आयुक्त ने जम्मू-अखनूर सड़क परियोजना पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने जम्मू-अखनूर सड़क परियोजना पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 7, 2021/11:52 am IST

जम्मू, सात जून (भाषा) जम्मू-अखनूर सड़क परियोजना पर चल रहे काम में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर ने दोषी ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा है ।

एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, कार्य स्थल के निरीक्षण के बाद, लैंगर ने परियोजना को क्रियान्वित करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को इस साल दिसंबर तक काम पूरा करने के लिए कहा। 30 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन का बनाने का काम अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था और इस साल पूरा होने वाला है। 917 करोड़ रुपये की यह परियोजना 2015 में घोषित प्रधानमंत्री विकास पैकेज का हिस्सा है।

लैंगर ने एनएचआईडीसीएल से सड़क परियोजना के पैकेज दो और तीन पर काम में देरी के लिए गलती करने वाले ठेकेदारों पर तत्काल प्रभाव से जुर्माना लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को साप्ताहिक, मासिक लक्ष्य निर्धारित करने और समय पर काम पूरा करने के लिए काम में तेजी लाने को कहा।

भाषा कृष्ण उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)