नशीले पदार्थों संबंधी जांच: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा | Drug probe: NCB raids maharashtra minister's son-in-law's house

नशीले पदार्थों संबंधी जांच: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा

नशीले पदार्थों संबंधी जांच: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 14, 2021/11:35 am IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के यहां स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को छापा मारा। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई की एक अदालत ने खान को 18 जनवरी तक के लिए एनसीबी की हिरासत में सौंप दिया है।

खान को नशीले पदार्थों संबंधी एक मामले में एनसीबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में कथित भूमिका को लेकर खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के एक दल ने उपनगरीय बांद्रा में खान के आवास पर छापा मारा, जहां से कुछ भी जब्त नहीं किया गया।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की टीम ने जुहू इलाके में भी छापा मारा।

विशेष सरकारी वकील अतुल सारपंदे ने बताया कि इस बीच, खान को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें 18 जनवरी तक के लिए एनसीबी की रिमांड में दे दिया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने एनसीबी द्वारा खान की गिरफ्तारी का बृहस्पतिवार को जिक्र किया और कहा कि संबद्ध लोगों को एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी के नेता मलिक के खिलाफ कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं है।

एनसीबी ने खान को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और खान के बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें (खान को)तलब किया था।

राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने किसी घटना का जिक्र किये बगैर बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई भी नहीं है और यह (कानून) बगैर किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा।’’

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और मैं उसका सम्मान करता हूं। ’’

गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था।

तिवारी को बुधवार को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers