एसएफआई वेबिनार में रणनीतियों और तकनीकों को विकसित करने पर पर जोर | Emphasis on developing strategies and techniques in SFI Webinar

एसएफआई वेबिनार में रणनीतियों और तकनीकों को विकसित करने पर पर जोर

एसएफआई वेबिनार में रणनीतियों और तकनीकों को विकसित करने पर पर जोर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : November 22, 2020/1:52 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय तैराकी संघ (एसएफआई) ने तैराकों और उनके माता-पिता और फिर कोचों के साथ रविवार को दो अलग-अलग वेबिनार का आयोजन किया जिसमें जीत की मानसिकता बनाने के साथ प्रशिक्षण रणनीतियों एवं तकनीक विकसित करने पर जोर दिया गया।

गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से प्रतिस्पर्धी प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति दी थी और चुनिंदा राज्यों में तैराकों ने गतिविधियों को फिर से शुरू किया और वे धीरे-धीरे खेल में वापसी कर रहे हैं।

इस वेबिनार का संचालन ‘मोरगोल्ड स्पोर्ट्स’ के प्रबंध निदेशक वायने गोल्डस्मिथ ने किया।

वह तैराकी के विकास, युवा एथलीटों की सफलता के लिए कोचिंग के तरीके और जरूरी बदलाव के विषय पर प्रशिक्षकों की शिक्षा पर विश्व स्तर पर सबसे अधिक मांग वाले वक्ताओं में से एक हैं।

पहले सत्र में तैराको और उनके माता-पिता ने भाग लिया जिसमें प्रतिस्पर्धी तैराकी और शिक्षा के बीच संतुलन बनाने के पहलुओं को शामिल किया गया।

तोक्यो ओलंपिक के लिए बी-क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने कहा, ‘‘ मेरी माँ ने पूरे वेबिनार को अच्छे से सुना और मुझे प्रश्न और उत्तर सत्र के लिए तैयार किया गया था जहां मानसिक प्रशिक्षण, अध्ययन और तैराकी आदि पर कुछ बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछे जा रहे थे।’’

एसएफआई के महासचिव मोनल चोकशी ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘अभिभावक और कोच तैराकों के एलीट स्तर के खिलाड़ी बनने की यात्रा में विकास की कुंजी हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा इरादा उन्हें हमारे खेल की बेहतरी के लिए वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और अंतर्दृष्टि लाने का है। ’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers