ब्रिटेन से लौटने के बाद 36 घंटे तक ही पृथकवास पर रहेंगे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर | England and Australia cricketers to stay on separate for 36 hours after returning from UK

ब्रिटेन से लौटने के बाद 36 घंटे तक ही पृथकवास पर रहेंगे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर

ब्रिटेन से लौटने के बाद 36 घंटे तक ही पृथकवास पर रहेंगे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 17, 2020/2:04 pm IST

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों के लिये यह बड़ी राहत की खबर है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 21 क्रिकेटर ब्रिटेन से लौटने के बाद छह दिन के बजाय केवल 36 घंटे (डेढ़ दिन) तक पृथकवास पर रहेंगे।

जिन फ्रेंचाइजी टीमों में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं उन सभी ने ब्रिटेन से सीमित ओवरों की श्रृंखला खेल कर लौट रहे खिलाड़ियों के लिये पृथकवास की अवधि( कम करने की अपील की थी तथा सौरव गांगुली की अगुवाई वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंधित विभागों के साथ मसला सुलझा दिया है।

आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी छह दिन के बजाय 36 घंटे तक पृथकवास पर रहेंगे। मसला सुलझा लिया गया है तथा अधिकतर टीमों के शीर्ष खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे। ’’

डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी यूएई के समयानुसार गुरुवार की रात को यहां पहुंचेंगे और आगमन पर उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका विमान में सवार होने से पहले एक परीक्षण होगा और फिर आगमन पर भी उनका परीक्षण किया जाएगा। अन्यथा कड़े परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस निर्णय के पीछे तर्क यह है कि खिलाड़ी एक जैव सुरक्षित वातावरण से दूसरे में प्रवेश कर रहे हैं। ’’

पीटीआई-भाषा ने इससे पहले समाचार दिया था कि आस्ट्रेलिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर पृथकवास की अवधि छह के बजाय तीन दिन करने का अनुरोध किया था।

बीसीसीआई ने कम से तीन फ्रेंचाइजी के अधिकारियों से बात की और वे फैसले से काफी खुश लग रहे हैं।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने पृथकवास की अवधि 36 घंटे करके बहुत अच्छा काम किया है। इसका मतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (जोश हेजलवुड और टॉम कुर्रेन), राजस्थान रॉयल्स (स्मिथ, बटलर और आर्चर) के खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह से किंग्स इलेवन पंजाब के लिये ग्लेन मैक्सवेल और दिल्ली कैपिटल्स के लिये अलेक्स कैरी पहले मैच में खेल पाएंगे। ’’

केवल कोलकाता नाइटराइडर्स ही ऐसी फ्रेंचाइजी थी जो छह दिन के पृथकवास से प्रभावित नहीं हो रही थी क्योंकि उसका पहला मैच 23 सितंबर को है। उसकी टीम में इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन और पैट कमिन्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers