इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित | England pacer Oli Robinson suspended for derogatory tweet

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : June 7, 2021/4:16 am IST

लंदन, सात जून (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को 2012—13 में किये गये भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को कहा कि रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।

रॉबिन्सन ने लार्ड्स में खेले गये श्रृंखला के पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने मैच में सात विकेट लिये तथा इंग्लैंड की पहली पारी में 42 रन बनाये।

रॉबिन्सन ने ये ट्वीट तब किये थे जब वह 18 और 19 साल के थे। ये ट्वीट नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े थे। मैच के पहले दिन इन ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही जिसके बाद रॉबिन्सन ने माफी मांगी थी।

ईसीबी ने ससेक्स के इस गेंदबाज के बारे में कहा, ”रॉबिन्सन तुंरत ही इंग्लैंड की टीम को छोड़कर अपनी काउंटी में वापसी करेंगे। ”

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers