फडणवीस ने भंडारा अस्पताल अग्निकांड में कड़ी कार्रवाई की मांग की | Fadnavis demands stern action in Bhandara hospital fire

फडणवीस ने भंडारा अस्पताल अग्निकांड में कड़ी कार्रवाई की मांग की

फडणवीस ने भंडारा अस्पताल अग्निकांड में कड़ी कार्रवाई की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : January 9, 2021/5:10 am IST

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत की घटना को ”बेहद दर्दनाक” करार देते हुए शनिवार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार देर रात भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई। बच्चों की आयु एक से तीन महीने के बीच थी।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने एक वक्तव्य में कहा, ”सरकार को इस मामले में अच्छी तरह से जांच करानी चाहिये और 10 शिशुओं की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। यह बेहद दर्दनाक घटना है।”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers