उड़ान परिचालन सामान्य होने के साथ किराया सीमा समाप्त होगी: नागर विमानन सचिव | Fare limit to expire with normal flight operations: Civil Aviation Secretary

उड़ान परिचालन सामान्य होने के साथ किराया सीमा समाप्त होगी: नागर विमानन सचिव

उड़ान परिचालन सामान्य होने के साथ किराया सीमा समाप्त होगी: नागर विमानन सचिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 4, 2021/3:32 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमानन कंपनियों के लिये निर्धारित किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा दायरा स्थायी व्यवस्था नहीं है और सामान्य स्थिति बहाल होते ही इसे समाप्त कर दिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में खरोला ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय यात्रियों की संख्या पर नजर रखे हुए है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किराया दायरा कोई स्थायी व्यवस्था नहीं बनने जा रही है।’’

सचिव ने कहा कि उड़ानों का परिचालन कोविड-19 पूर्व स्तर के 80 प्रतिशत क्षमता पर हो रहा है। इस 80 प्रतिशत में उपयोग 60 से 65 प्रतिशत ही है।

खरोला ने कहा, ‘‘जैसे ही परिचालन सामान्य स्तर पर आता है, कीमता दायरा (अधिकतम और न्यूनतम सीमा) समाप्त हो जाएगा।’’

‘लॉकडाउन’ के बाद विमान परिचालन मई में शुरू हुआ था। उस समय नागर विमानन मंत्रालय ने किराये को लेकर सीमा लगा दी थी।

नवंबर में किराये पर सीमा की अवधि 24 फरवरी तक बढ़ा दी गयी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers