मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत | Farmer working in farm dies due to lightning in Mathura

मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 18, 2021/5:06 pm IST

मथुरा, 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में रविवार को बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर गांव मकरंदगढ़ी निवासी नेत्रपाल (26) पुत्र करुआ उर्फ कारे सिंह अपने खेत में धान की पौध रोपाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी और कुछ ही देर में वह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

सूत्रों के अनुसार आसपास अपने खेतों में काम कर रहे किसान उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने इस घटना की सूचना गांव के प्रधान व लेखपाल को दे दी है जिन्होंने कार्यवाही कर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।

भाषा सं अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers