महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक बाजार में लगी आग, नौ दुकानें जलकर खाक | Fire breaks out in a market in Raigad, Maharashtra, nine shops burnt down

महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक बाजार में लगी आग, नौ दुकानें जलकर खाक

महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक बाजार में लगी आग, नौ दुकानें जलकर खाक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 22, 2021/10:17 am IST

अलीबाग, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नगोठाणे शहर के एक बाजार में आग लगने से नौ दुकानें जलकर खाक हो गयीं।

एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि शहर के शिवाजी चौक इलाके में शुक्रवार रात को हलवाई की एक दुकान में आग लग गयी। आग धीरे-धीरे आस-पास की दुकानों में भी फैल गयी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद नगोठाणे और रोहा एमआईडीसी के विभिन्न इलाकों से दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं।

हवा के कारण आग तेजी से फैली जिसके कारण मार्केट की कम से कम नौ दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गयीं।

आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पंचनामा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नगोठाणे पुलिस भी इस हादसे की जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers