सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को टीका लगवाना चाहिए : आंबेडकर | First, PM Modi should be vaccinated: Ambedkar

सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को टीका लगवाना चाहिए : आंबेडकर

सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को टीका लगवाना चाहिए : आंबेडकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 16, 2021/12:05 pm IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 16 जनवरी (भाषा) वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को कहा कि लोगों के संदेह को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए।

आंबेडकर ने संवाददाताओं से कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में वीबीए 27 जनवरी को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) को सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए और लोगों के संदेह को दूर करना चाहिए। उनको टीका लगते ही मैं भी टीका लगवाने के लिए तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए आगामी आंदोलन वीबीए के मुस्लिम स्वयंसेवक करेंगे।

आंबेडकर ने कहा, ‘‘दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन के दौरान सिखों ने आंदोलनकारियों की सुरक्षा की थी और अब मुस्लिम इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाएंगे।’’ उन्होंने प्रस्तावित आंदोलन का नाम ‘‘किसान बाग’’ दिया।

भाषा नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)