कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची | First consignment of Covid-19 vaccines reaches Mizoram

कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची

कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 15, 2021/3:34 am IST

आइजोल, 15 जनवरी (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 टीकाकरण के लिये पहले चरण में 18,500 टीकों की पहली खेप बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली से आइजोल पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी ललजवमी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 14,607 स्वास्थ्य कर्मियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।

राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के लिए चार अस्पतालों आइजोल सदर अपताल, लुंगलेई सदर अस्पताल, कुलिकवं उप जिला अस्पताल और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर स्थापित किया है।

ललजवमी ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच टीकाकरण होगा और हर शिविर में 100-100 लोगों को टीका दिया जाएगा।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)