हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ ‘धक्का-मुक्की’, कांग्रेस के पांच विधायक निलंबित | Five Congress MLAs suspended for 'push-mukki' with Himachal Pradesh governor

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ ‘धक्का-मुक्की’, कांग्रेस के पांच विधायक निलंबित

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ ‘धक्का-मुक्की’, कांग्रेस के पांच विधायक निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : February 26, 2021/2:28 pm IST

शिमला, 26 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधानसभा परिसर में कथित तौर पर धक्का-मुक्की की जिसके बाद कांग्रेस के पांच विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

कांग्रेस के विधायकों के हंगामे के कारण राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाए और जब वह राजभवन जाने के लिए निकले तो विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के सामने यह घटना हुई।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि राज्यपाल जब अपने काफिले की कार की तरफ जा रहे थे तो विपक्षी सदस्यों ने उनको रोकने की कोशिश की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने अभिभाषण की प्रतियां फेंकते हुए राज्यपाल को चोट पहुंचायी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में वह सदन के नियमों की पड़ताल कर रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई जब विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल से बदसलूकी की।

घटना के बाद, ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पेश विधायकों के निलंबन के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के चार अन्य विधायकों को 20 मार्च तक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

विपक्ष के नेता अग्निहोत्री के अलावा कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान, सुंदर सिंह, सतपाल रायजादा और विनय कुमार को निलंबित किया गया है।

इससे पहले, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया। हंगामे के बीच, राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कुछ पन्ने पढ़ने के बाद केवल आखिरी पंक्ति पढ़ी और कहा कि बाकी का भाषण पढ़ा हुआ माना लिया जाए।

निलंबित किए गए कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वे विधानसभा चैंबर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे और राज्यपाल से बस ये पूछना चाहते थे कि उन्होंने अपना अभिभाषण पूरा क्यों नहीं किया, लेकिन उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गयी।

उन्होंने आरोप लगाया कि उप विधानसभा अध्यक्ष हंस राज ने विधायकों से बदसलूकी की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक हंगामा करने की योजना बनाकर आए थे।

चौहान ने कहा कि राज्यपाल के साथ बदसलूकी करने का उनका कोई इरादा नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई तो हम जमानत के लिए अदालत नहीं जाएंगे बल्कि गिरफ्तारी देंगे।’’ साथ ही कहा कि कांग्रेस के निलंबित विधायक बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर बैठेंगे।

इससे पहले, भारद्वाज ने निलंबन का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर ने धक्का-मुक्की को ‘‘राज्यपाल पर हमला’’ करार दिया है।

पांच विधायकों को निलंबित किए जाने के समय कांग्रेस का कोई विधायक सदन में मौजूद नहीं था।

यह सत्र 20 मार्च तक चलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मुख्यमंत्री छह मार्च को 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers