कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कथित वैक्सीन | Four people arrested in connection with alleged vaccination of corona virus

कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कथित वैक्सीन

कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कथित वैक्सीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 17, 2021/7:38 am IST

नोएडा (उप्र), 17 फरवरी (भाषा)।   गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में कोरोना वायरस का कथित टीका लगाने के मामले में चिकित्सा विभाग ने सात लोगों के खिलाफ थाना दादरी में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कस्बा दादरी में स्थित एक निजी पैथ लैब में कुछ लोग कोरोना वायरस का कथित टीका मुफ्त में लगा रहे थे।
Read More News:  SDM ने जनपद पंचायत व BRS कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 45 में से सीओ सहित 23 कर्मचारी मिले नदारद

उन्होंने बताया कि ये लोग एक निजी कंपनी के टीके को कोरोना वायरस का टीका बताकर लोगों को लगा रहे थे। इसी दौरान स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने टीके बरामद कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि औषधि निरीक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3 हजार से कम, आज 6 संक्रमितों की मौत

दादरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजीव सारस्वत ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके को मंजूरी दी है। इसके अलावा देश में अन्य किसी टीके को मंजूरी नहीं दी गई है।

सारस्वत ने बताया ‘‘ मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक पैथोलॉजी लैब में कथित तौर पर एक निजी कंपनी का टीका लोगों को लगाया जा रहा था और इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक वहां कुछ लोगों को टीका लग चुका था। ’’

सारस्वत ने बताया कि टीम ने वहां रखे टीके के पैकेट को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।