How Carbon monoxide is Dangerous ? मिशिगन में कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत | How Carbon monoxide is Dangerous ? Four people killed after being exposed to carbon monoxide in Michigan

How Carbon monoxide is Dangerous ? मिशिगन में कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत

How Carbon monoxide is Dangerous ? मिशिगन में कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 18, 2021/5:22 am IST

How Carbon monoxide is Dangerous ?

ब्रुकलिन (अमेरिका), 18 जुलाई (एपी) दक्षिणी मिशिगन में एक संगीत महोत्सव में भाग लेने जा रहे चार लोगों की एक वाहन के भीतर मौत हो गयी। ऐसी आशंका है कि कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव के कारण उनकी मौत हुई।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दो और लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेनावी काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘इस त्रासद घटना की जांच की जा रही है और इनके ट्रैवल ट्रेलर (वाहन) के पास मिले एक जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव का संदेह है।’’

इसके अलावा राज्य की पुलिस ने क्रॉसवेल निवासी 30 वर्षीय महिला मेलिसा हेवन्स की मौत की जानकारी दी है। मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है। बहरहाल जांचकर्ता एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।

एपी गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

 
Flowers