पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए | Four people washed away in heavy water flow in Pune

पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए

पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : October 15, 2020/9:29 am IST

पुणे, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को पड़ोसी सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के एक गांव में भेजा गया, जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

पुणे और उसके पड़ोसी सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में बुधवार को भारी वर्षा हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।

दौंद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खनोटा गांव में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने बुधवार शाम को जलधारा को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में बह गये।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने बृहस्पतिवार सुबह तीन शव बरामद किए और चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है।’’

पुणे में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में बुधवार रात जलजमाव हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को 96 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जतायी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से जल-जमाव और पेड़ गिरने को लेकर 35 से 40 फोन कॉल आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निचले इलाकों में कई जगहों पर जल-जमाव हो गया।’’

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर में, एनडीआरएफ की एक टीम को मोहोल तहसील के एक गाँव में फंसे लोगों को निकालने के लिए भेजा गया है जहाँ बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है,

लगातार बारिश के कारण सड़क के कुछ हिस्सों पर भारी जलजमाव के कारण बुधवार शाम को पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। बाद में पानी के कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई।

सोलापुर के एक अधिकारी ने कहा कि जिले में बुधवार को 79 मिलीमीटर बारिश हुई।

सोलापुर के पंढरपुर शहर में चंद्रभागा नदी के तट पर एक दीवार गिरने से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा, जिला आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर में पिछले 24 घंटों में 56 मिमी बारिश हुई।

भाषा कृष्ण नरेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers