राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने से कहलगांव एनटीपीसी की चार इकाइयां बंद | Four units of Kahalgaon NTPC closed as lagoon of Ash Collection Site collapses

राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने से कहलगांव एनटीपीसी की चार इकाइयां बंद

राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने से कहलगांव एनटीपीसी की चार इकाइयां बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 7, 2020/10:17 am IST

भागलपुर, 7 नवंबर (भाषा) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के कहलगांव स्थित संयंत्र में राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने के कारण इसकी चार इकाइयां शनिवार को बंद कर दी गयी। एनटीपीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

एनटीपीसी, कहलगांव के कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने की जांच के लिये केंद्रीय मुख्यालय की टीम जल्द ही पहुंचने वाली है ।’’

इस घटना के चलते करीब 200 एकड़ खेत में राख मिश्रित पानी फैल गया है। किसानों ने इसके विरोध में सड़क जाम किया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परियोजना प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

चक्रवर्ती ने बताया कि किसानों को फसल का मुआवजा दिया जायेगा और इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

गौरतलब है कि इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 2,340 मेगावाट है।

अधिकारियों ने बताया कि राख संग्रहण स्थल का लैगून ध्वस्त होने के चलते परियोजना की चार इकाइयों को बंद करना पड़ा जबकि एक इकाई में उत्पादन पहले से ही बंद है ।

अभी यहां दो इकाइयों में ही बिजली उत्पादन हो रहा है ।

भाषा सं दीपक रंजन शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)