फ्रांस के समाचार पत्र कार्यालय के पास चाकू से हमले के मामले में आतंकवाद के आरोप तय | French newspapers set terrorism charges in knife attack case near office

फ्रांस के समाचार पत्र कार्यालय के पास चाकू से हमले के मामले में आतंकवाद के आरोप तय

फ्रांस के समाचार पत्र कार्यालय के पास चाकू से हमले के मामले में आतंकवाद के आरोप तय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 30, 2020/12:16 pm IST

पेरिस,30सितंबर (एपी) पेरिस के हास्य अख्बार शार्ली एब्दो के पूर्व कार्यालय के बाहर दो लोगों पर चाकू से हमला करने के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ आतंकवाद से जुड़े़ आरोप तय किए गए हैं।

संदिग्ध ने जांचकर्ताओं को बताया कि साप्ताहिक अख्बार में हाल ही में पैगम्बर मोहम्मद कार्टून के प्रकाशित होने से वह गुस्सा में था और इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया था।

आतंकवाद निरोधक अभियोजन कार्यालय ने बुधवार को कहा कि जांच मजिस्ट्रेट ने ‘‘एक आतंकवादी कृत्य से जुड़े हत्या के प्रयास’’ के प्रारंभिक आरोप लगाए।

आरोपी आगे की जांच तक हिरासत में रहेगा। वहीं संदिग्ध के रिश्तेदारों और सहयोगियों को बिना कोई आरोप लगाए रिहा कर दिया गया।

आतंकवाद विरोधी अभियोजक ज्यां-फ्रांक्वा रिका ने कहा कि पाकिस्तान में जन्मे संदिग्ध ने खुद को जहीर हसन महमूद बताया है। रिकार्ड ने कहा कि हमलावर ने किसी चरमपंथी संगठन के साथ जुड़े होने की बात नहीं कही है।

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एपी शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers