जम्मू में जीएमसी अस्पताल को ऑक्सीजन भंडारण के लिए क्रायोजेनिक कंटेनर सौंपा गया | GMC Hospital in Jammu assigned cryogenic container for oxygen storage

जम्मू में जीएमसी अस्पताल को ऑक्सीजन भंडारण के लिए क्रायोजेनिक कंटेनर सौंपा गया

जम्मू में जीएमसी अस्पताल को ऑक्सीजन भंडारण के लिए क्रायोजेनिक कंटेनर सौंपा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 29, 2021/10:22 am IST

जम्मू, 29 जून (भाषा) एक निजी कंपनी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के बीच तरल मेडिकल ऑक्सीजन के भंडारण और परिवहन के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल को 20 मीट्रिक टन का क्रायोजेनिक कंटेनर दान दिया है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि रॉडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दुबई से कंटेनर का आयात किया है।

जम्मू के उपायुक्त अंशुल गर्ग ने कंपनी की मौजूदगी में प्राचार्य (जीएमसी) शशिसूदन शर्मा को कंटेनर सौंपा। गर्ग ने कहा, ‘‘मैं रॉडिक कंसल्टेंट्स की पूरी टीम को उनके मानवीय प्रयास के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में एक लंबा मार्ग तय करेगा।’’

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)