गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर | Goa eyes first win in ISL session

गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर

गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 29, 2020/8:41 am IST

मडगांव, 29 नवंबर (भाषा) एफसी गोवा की टीम सोमवार को यहां शुरू होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में मजबूत नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ सत्र की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

गोवा ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ शुरूआती मैच में शानदार वापसी की और इस मैच को 2-2 से ड्रा कराया। लेकिन दूसरे मैच में उसे मुंबई सिटी एफसी से 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।

लेकिन अब सोमवार को मुख्य कोच जुआन फेरांडो चाहेंगे कि उनकी टीम पूरे तीन अंक हासिल करे जो उनके लिये पूरे सत्र में मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।

और ऐसा करने के लिये एफसी गोवा की टीम अपने स्पेनिश स्ट्राइकर इगोर एंगुलो पर निर्भर होगी जिन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ मैच में दो गोल दागे थे। लेकिन 36 साल के खिलाड़ी को फिर से वही जादू दोहराने के लिये अन्य स्ट्राइकरों – आरेन डिसिल्वा, देवेंद्र मुर्गांकर, इशान पंडिता और मकान चोथे में से जो भी खेले – की मदद चाहिए होगी।

गोवा के रीडीम तलांग चयन के लिये उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि रेड कार्ड दिखाये जाने के बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है।

वहीं दूसरी ओर नार्थईस्ट अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी जिसने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत से अपना अभियान शुरू किया था। हालांकि उन्होंने केरल ब्लास्टर्स से 2-2 से ड्रा खेला।

उनके मुख्य कोच गेरार्ड नुस उम्मीद करेंगे कि टीम के विदेशी खिलाड़ी फिर से अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायें।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers