गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता | Gokulam Kerala wins first ever I-League title

गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता

गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 27, 2021/4:05 pm IST

कोलकाता, 27 मार्च ( भाषा ) गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4 . 1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया ।

ट्राउ के लिये 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया । वहीं गोकुलम के लिये शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे ।

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 . 2 से हराया । उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा ।

इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से चर्चिल ने पहला 3 . 2 से जीता जबकि गोकुलम ने दूसरा 3 . 0 से जीता था ।

गोकुलम ने अब अगले सत्र में एएफसी कप के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो एशिया की दूसरे दर्जे की क्लब प्रतियोगिता है । वह आई लीग खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम भी हो गई ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)