गोल्फर राशिद खान ने डीजीसी की जांच के लिए कॉर्पोरेट मंत्रालय को पत्र लिखा | Golfer Rashid Khan writes to corporate ministry to probe DGC

गोल्फर राशिद खान ने डीजीसी की जांच के लिए कॉर्पोरेट मंत्रालय को पत्र लिखा

गोल्फर राशिद खान ने डीजीसी की जांच के लिए कॉर्पोरेट मंत्रालय को पत्र लिखा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 19, 2020/1:22 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त गोल्फर राशिद खान ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) के कामकाज में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की है।

भारत के लिए 50 से अधिक टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले राशिद ने कॉर्पोरेट मामलों के सचिव को पत्र लिख कर आरोप लगाया कि उन्हें और कुछ अन्य गोल्फरों को डीजीसी में अभ्यास करने से रोका गया है जो पिछले साल जनवरी में दिये गये उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है।

डीजीसी ने हालांकि कहा कि अनुशासनात्मक मुद्दों का सामना करने वाले लोगों को छोड़कर किसी भी गैर-सदस्य पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

तोक्यो ओलंपिक खेलों 2021 के लिए क्वालीफाई करने वाले राशिद ने 14 अक्टूबर को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि यहां लंबे समय से असंवैधानिक कार्य किये जा रहे है जिसमें दिल्ली के प्रमुख उद्योगपतियों और संपन्न परिवारों को गोल्फ में रूचि नहीं होने के बाद भी सदस्यता दी गयी है। उन्होंने ऐसे कुछ नामों का जिक्र भी किया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ ऐसे में चुनिंदा परिवारों का एक छोटा समूह डीजीसी के मामले को ऐसे नियंत्रित कर रहा है जैसे यह सर्वजनिक नहीं बल्कि उनकी निजी संपत्ति हो। इसमें खिलाड़ियों के अधिकारों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।’’

इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किये जाने पर डीजीसी के मुख्य कार्यकारी अनिल कुमार रत्तन ने कहा, ‘‘ किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। दिल्ली गोल्फ क्लब का संचालन नियमों के मुताबिक हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अनुशासनात्मक और विचाराधीन मुद्दों को छोड़कर किसी भी गैर सदस्य को अभ्यास से रोका नहीं गया है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)