सरकार भारत बांड ईटीएफ के जरिए अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है | Govt to raise Rs 10,000 crore in first quarter of next fiscal through India Bond ETF

सरकार भारत बांड ईटीएफ के जरिए अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है

सरकार भारत बांड ईटीएफ के जरिए अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : January 15, 2021/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सरकार अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत बांड ईटीएफ की तीसरी खेप जारी करने की योजना बना रही है, और इसके जरिए खुदरा निवेशकों से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि इस धनराशि का इस्तेमाल सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की वृद्धि योजनाओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

भारत बांड ईटीएफ शेयर बाजार में सूचीबद्ध एक फंड है, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की ऋण योजनाओं में निवेश किया जाता है। ईटीएफ इस समय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के सिर्फ ‘एएए’ रेटिंग वाले बांड में निवेश करता है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बाजार में 10,000-15,000 करोड़ रुपये की तीसरी खेप आने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)