हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी | Hatsun Agro expands dairy product portfolio, sells cheese

हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी

हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 30, 2021/11:17 am IST

नयी ​​दिल्ली, 30 जून (भाषा) डेयरी फर्म हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा में ‘अरोक्या’ ब्रांड के तहत पनीर पेश करके अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

तमिलनाडु की यह कंपनी पहले से ही इस ब्रांड के तहत दूध और दही बेचती है। एक नियामकीय सूचना में, हत्सुन एग्रो ने बताया कि उसने अपने विस्तृत डेयरी उत्पादों एक नया उत्पाद ‘अरोक्या’ पनीर पेश किया है। कंपनी के अध्यक्ष आरजी चंद्रमोगन ने कहा, ‘ आरोक्या पनीर हमारे डेयरी उत्पाद खंड में एक महत्वपूर्ण ब्रांड विस्तार है।’

हत्सुन एग्रो निजी क्षेत्र की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है। यह लगभग 4,00,000 किसानों से दूध खरीदती है। यह दूध-दही के अलावा आइसक्रीम्स और पशु चारे का भी करोबार करती है।

कंपनी ने कहा कि उसके उत्पादों को दुनिया भर के 38 देशों में निर्यात किया जाता है।

हत्सुन एग्रो ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 5,575.50 करोड़ रुपये की कुल आय की तुलना में 246.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers