राजस्थान में स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार | Health officials in Rajasthan arrested for allegedly taking bribes

राजस्थान में स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 20, 2021/11:19 am IST

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक स्वास्थ्य अधिकारी को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि टीम ने पाली के सुमेरपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.शरद कुमार को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बिल पास कराने की एवज में डा. सक्सेना ने रिश्वत मांगी है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और इसके बाद यह कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

भाषा पृथ्वी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)