कोविड वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभावों के चलते अस्पताल में इलाज का खर्च बीमा पॉलिसी में कवर होगा: इरडाई | Hospital treatment expenses to be covered in insurance policy due to adverse effects of Covid vaccine: IRDAI

कोविड वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभावों के चलते अस्पताल में इलाज का खर्च बीमा पॉलिसी में कवर होगा: इरडाई

कोविड वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभावों के चलते अस्पताल में इलाज का खर्च बीमा पॉलिसी में कवर होगा: इरडाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 18, 2021/4:12 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) बीमा नियामक इरडाई ने गुरुवार को कहा कि कोविड वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभावों के चलते अस्पताल में इलाज कराने का खर्च बीमा पॉलिसी में कवर होगा, हालांकि ऐसा कुछ शर्तों के अधीन होगा।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने कुछ मीडिया रिपोर्ट का उल्लेख किया, जिसमें संदेह व्यक्त किया गया था कि कोविड टीकाकरण के चलते किसी प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने पर क्या इलाज का खर्च स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों द्वारा कवर होगा।

बीमा नियामक ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविड-19 टीकाकरण के चलते प्रतिकूल प्रभाव के बाद अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में इलाज का खर्च स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत पॉलिसी के विशिष्ट नियमों और शर्तों के अधीन कवर होगा।’’

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers