हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों लालवम्पुइया और स्वीडन फर्नांडीस से करार किया | Hyderabad FC tied up with young players Lalvampuia and Swede Fernandes

हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों लालवम्पुइया और स्वीडन फर्नांडीस से करार किया

हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों लालवम्पुइया और स्वीडन फर्नांडीस से करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 14, 2020/11:47 am IST

हैदराबाद, 14 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने सोमवार को युवा खिलाड़ियों लालवम्पुइया और स्वीडन फर्नांडीस के साथ लंबी अवधि का करार किया।

इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 20 साल है और ये दोनों इससे पहले तीन साल तक एफसी गोवा टीम के साथ थे। उन्होंने हैदराबाद एफसी के साथ भी तीन साल का करार किया है जो 2022-23 सत्र के आखिर तक जारी रहेगा।

मिजोरम के लालवम्पुइया, ओपी के नाम से पहचाने जाते है। उन्होंने इससे पहले एफसी गोवा के अलावा पुणे एफसी और डीएसके शिवाजियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

फर्नांडीस हैदराबाद एफसी, एफसी गोवा से जुड़ने से पहले स्पोर्टिंग क्लब डे गोवा और डेम्पो एफसी की युवा टीमों का हिस्सा थे।

हैदराबाद एफसी के सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा, ‘‘ इस क्लब में हमारे लिए युवाओं को बढ़ावा देना काफी अहम है हम न केवल उनका विकास करना चाहते हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के अवसर भी प्रदान करते हैं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers