इरडा ने डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस से किसी प्रकार का लेन-देन करने को लेकर लोगों को आगाह किया | IRDA warns people about any transaction with Digital National Motor Insurance

इरडा ने डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस से किसी प्रकार का लेन-देन करने को लेकर लोगों को आगाह किया

इरडा ने डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस से किसी प्रकार का लेन-देन करने को लेकर लोगों को आगाह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : February 12, 2021/12:48 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने आम लोगों को डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योंरेस के साथ लेन देने में धोखाधड़ी के खतरे को लेकर आगाह किया है । नियामक ने कहा कि यह सूचना मिली है कि कंपनी बिना लाइसेंस और पंजीकरण के बीमा पॉलिसी की बिक्री के काम में लगी है।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘यह बात सामने लायी गयी है कि बेंगलुरु से काम कर रही डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नाम की कंपनी बीमा पॉलिसी बेच रही है। हालांकि उसके पापस लाइसेंस नहीं है और न ही प्राधिकरण ने किसी प्रकार की पॉलिसी बेचने को लेकर उसके पंजीकरण को मंजूरी दी है।

इरडा ने कहा, ‘‘प्राधिकरण लोगों को इस कंपनी से सतर्क रहने और बीमा कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करने की सलाह देता है।’’

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)