बिजनौर में 15 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त | Illegal liquor worth Rs 15 lakh seized in Bijnor

बिजनौर में 15 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त

बिजनौर में 15 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 27, 2021/11:22 am IST

बिजनौर, 27 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में 15 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. प्रवीण रंजन ने शनिवार को बताया कि थाना नूरपुर पुलिस ने 26 मार्च को ताजपुर के निकट रवाना मार्ग पर बंद पड़े भट्टे से पुखराज, सुधीर और अमित को 45 पेटी देसी फाइटर मार्का शराब, 24 पेटी अंग्रेजी शराब, 19 लीटर अपमिश्रित देसी शराब, आठ किलो यूरिया, दो सौ खाली शराब के पव्वे और एक कार के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को कथित तौर पर शराब पिलाने के लिए प्रत्याशी शराब की मांग कर रहे हैं इसलिए या तो हरियाणा से शराब मंगवाकर बेची जा रही है या फिर नकली शराब बनाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार बरामद कार का इस्तेमाल गांव-गांव अवैध शराब बेचने में हो रहा था।

भाषा सं स्नेहा

स्नेहा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers