अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने | In Arunachal Pradesh, not a single new case of Kovid-19 has come to the fore in the last six days

अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने

अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : February 25, 2021/4:47 am IST

ईटानगर, 25 फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 16,836 बनी हुई है, जिनमें से 16,776 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल चार लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 56 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हो चुकी है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.64 प्रतिशत है।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक 4.04 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 27,760 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers